हमीरपुर, 07 जुलाई (हि.स.)। एएमबी फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हमीरपुर जिले में रविवार को शॉर्ट फिल्म की शूटिंग हुई। महिला अपराधों पर बनायी जा रही फिल्म ‘क्या बात है’ की शूटिंग को देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
शॉर्ट फिल्म के लेखक एवं डायरेक्टर अंश कश्यप ने बताया कि देश एवं प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों के प्रति महिलाओं, छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से क्या बात है नामक शॉर्ट फिल्म बनाकर समाज को समर्पित करना है। इस शॉर्ट फिल्म की शूटिंग बुन्देलखण्ड के वीरभूमि महोबा, चरखारी, सुमेरपुर सहित अन्य स्थानों पर की गयी है। उन्होंने बताया कि शॉर्ट फिल्म बनाने का उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना है। फिल्म डायरेक्टर ने बताया कि इस शॉर्ट फिल्म में अभिनेत्री महिमा, राज कश्यप, सागर, अदील, अमन, सास्वत प्रमुख भूमिका में है। फिल्म के सहायक डायरेक्टर पुनीत सिंह और कैमरामैन जाहर सिंह, प्रसारण निर्देशक शकील खान एवं आर्यन खान हैं। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी प्रकाश मैरिज लाज एवं गायत्री तपोभूमि सुमेरपुर में फिल्म की शूटिंग की जा चुकी है। डायरेक्टर ने बताया कि एएमबी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले जल्द ही लैपटाप एवं सिपाही फिल्म रिलीज होने वाली है। यह दोनों फिल्में बुन्देलखण्ड की पृष्ठभूमि पर बनी है।