मेक्सिको में गोलीबारी, 19 लोगों की मौत

0

गोलीबारी में मरने वालों में चार पुलिस अधिकारी, दो आम नागरिक और 13 संदिग्घ ड्रग कारोबारी शामिल हैं ।



मेक्सिको सिटी, 02 दिसम्बर (हि.स.)। नॉर्थ ईस्टर्न मेक्सिको के टेक्सास बॉर्डर के पास रविवार को एक संदिग्ध ड्रग माफिया गिरोह के सदस्यों के साथ सुरक्षाबलों की गोलीबारी हुई जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई । यह जानकारी कोहुइला की राज्य सरकार की ओर से मिली है। इससे पहले प्रशासन ने 14 लोगों की मौत होने की बात कही थ। गोलीबारी में मरने वालों में चार पुलिस अधिकारी, दो आम नागरिक और 13 संदिग्घ ड्रग कारोबारी शामिल हैं ।

समाचार चैनल सीएनएन ने कोहुइला के गर्वनर मिगुएल एंजेल रिकल्मे सोलिस के हवाले से बताया है कि इस घटना में छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं। सोलिस ने बताया कि गोलीबारी करीब एक घंटे तक चली। यह घटना टेक्सास बार्डर के पास अमेरिकी सीमावर्ती शहर ईगल पास के दक्षिण-पश्चिम में स्थित विला यूनियन टाउन में हुई है । उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने शक्तिशाली हथियार के साथ 14 वाहनों को घेर लिया और गोलीबारी की । सूत्रों ने बताया कि ड्रग माफिया गिरोह के सदस्य कोहुइला राज्य में घुसना चाहते थे जिन्हें सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया ।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *