थानाध्यक्ष हत्या मामले में पांच वर्षो से फरार अपराधी गिरफ्तार

0

वर्ष 2014 में इसुआपुर थाना क्षेत्र के श्याम कौरिया के पास थानाध्यक्ष संजय तिवारी की गोली मारकर हत्या कर गई थीदी । इस घटना में पंकज  भी शामिल था। हत्या के बाद से वह फरार चल रहा था।



छपरा, 12 जून (हि.स.) । जिले के इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय तिवारी की हत्या मामले में पांच वर्षों से फरार कुख्यात अपराधी पंकज सिंह को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पंकज अमनौर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी कृष्णा सिंह का पुत्र है और उसके खिलाफ हत्या लूट के करीब एक दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है ।  कई मामलों में वह चार्ज शीटेड है तथा कई मामलों में फरार चल रहा था। वर्ष 2014 में इसुआपुर थाना क्षेत्र के श्याम कौरिया के पास थानाध्यक्ष संजय तिवारी की गोली मारकर हत्या कर गई थीदी । इस घटना में पंकज  भी शामिल था। हत्या के बाद से वह फरार चल रहा था। उसके खिलाफ इसुआपुर के अलावा मढौरा, अमनौर समेत कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।  भारतीय स्टेट बैंक छपरा के मुख्य शाखा से कैश लेकर जा रही किस बैंक को लूटने के लिए श्याम कोरिया ढाला के पास अपराधी जमे हुए थे सूचना पाकर जब इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय तिवारी वहां पहुंचे तो अपराधियों ने गोली मारकर उनके हत्या कर दी। बताते चलें कि संजय तिवारी हत्या मामले में मुख्य सरगना चेक सिंह चार वर्ष पहले ही परसा थाना क्षेत्र में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था और पंकज सिंह इस घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। इस मामले में इसुआपुर थाना क्षेत्र के आटा गांव के दो युवकों को पुलिस ने हत्या की घटना के दो दिनों बाद ही गिरफ्तार कर लिया था । पंकज की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है और कई अन्य कांडो का खुलासा होने की संभावना है ।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *