महाराष्ट्र में शिवसेना किसी भी कीमत पर सरकार बनाएगी: संजय राऊत

0

सूबे को राष्ट्रपति शासन से बचाने के लिए राकांपा व कांग्रेस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी : एनसीपी 



मुंबई, 10 नवम्बर (हि.स.)। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि राज्य में शिवसेना किसी भी कीमत पर सरकार का गठन करेगी।

संजय राऊत ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि अब तक भारतीय जनता पार्टी राज्य में सरकार गठन का दावा कर रही थी। वह चाहते थे कि भाजपा पहले से तय फार्मूले पर ढाई-ढाई साल तक का मुख्यमंत्री बनाए लेकिन अब भाजपा ने उस फार्मूले पर अमल नहीं किया है और सरकार बनाने से मना कर दिया है। संजय राऊत ने कहा कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को ही कहा था कि राज्य में शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा। इसलिए शिवसेना किसी भी कीमत पर सरकार का गठन करने वाली है। सरकार बनाने के लिए किस दल का समर्थन लेने के बारे में संजय राऊत ने जवाब नहीं दिया।
उधर, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के घर पर वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल की भी डेढ़ घंटे तक बैठक हुई। राकांपा प्रदेश प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि यह बैठक सरकार बनाने को लेकर नहीं थी लेकिन भाजपा ने आज सरकार बनाने से मना कर दिया है, इसलिए राज्य को राष्ट्रपति शासन से बचाने एवं वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए राकांपा व कांग्रेस महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *