महाराष्ट्र : ऱाज्यपाल से अलग-अलग मिले फडणवीस व रावते

0

रावते की राज्यपाल से मुलाकात को लेकर इसलिए भी चर्चाओं का बाजार गर्म है क्योंकि शिवसेना चार निर्दलीय विधायकों को पार्टी में शामिल कर संख्याबल बढ़ाने का प्रयास कर रही है।



मुंबई, 28 अक्टूबर (हि.स.) । शिवसेना नेता एवं परिवहन मंत्री दिवाकर रावते सोमवार सुबह राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मिले और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इसके कुछ देर बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी राज्यपाल से मिले और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं के राज्यपाल से अलग-अलग मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
रावते ने पत्रकारों को बताया कि वह 1992 से लगातार दीपावली के दूसरे दिन राज्यपाल से मिलकर उन्हें शुभकामना देते आए हैं। उन्होंने इसी परंपरा का निवर्हन किया है। इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल से राज्य की राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा की है। हालांकि राज्य में मतगणना के बाद शिवसेना ने राज्य की सत्ता में 50 फीसदी की भागीदारी की मांग की है। इसके साथ ही ढाई साल तक मुख्यमंत्री पद की भी मांग की है।
रावते की राज्यपाल से मुलाकात को लेकर इसलिए भी चर्चाओं का बाजार गर्म है क्योंकि शिवसेना चार निर्दलीय विधायकों को पार्टी में शामिल कर संख्याबल बढ़ाने का प्रयास कर रही है।
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भाजपा 105, शिवसेना 56, राकांपा 54, कांग्रेस 44 तथा अन्य ने 29 सीटें जीती हैं। भाजपा व शिवसेना ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा है। दोनों को कुल 161 सीटें मिली हैं, इसलिए मुख्यमंत्री फडणवीस ने राज्य में भाजपा-नीत सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *