शिवसेना ने जारी किया लोकलुभावन घोषणा पत्र

0

युवा सरकार फेलो, वन रुपी क्लीनिक, मुफ्त बस सेवा का वादा



मुंबई, 11 अक्टूबर (हि.स.)। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि सत्ता में आने के बाद सूबे के 15 लाख युवा स्नातकों को युवा सरकार फेलो योजना के तहत छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसी प्रकार राज्य में एक हजार स्थानों पर 10 रुपये में भोजन की तथा एक रुपये में स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह शिवसेना का घोषणापत्र नहीं वचननामा है। शिवसेना ने इन सभी घोषणाओं को पूरा करने का इंतजाम कर रखा है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को बांद्रा में अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए यह बात कही।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि सूबे में उनकी सत्ता आने पर शहर व ग्रामीण इलाकों के विकास पर समान रूप से ध्यान दिया जाएगा। सभी वर्ग के गरीब बच्चों को स्नातक की मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। खेतों में काम करने वाली महिला मजदूरों को भी पुरुष मजदूरों के जैसे ही मजदूरी दी जाएगी। शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए महिला हॉस्टल बनवाए जाएंगे। साथ ही छात्रों के ग्रामीण व शहरीय इलाकों में समान रूप से बससेवा चलाई जाएगी। इन बसों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी। बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए रोजगारोन्मुख शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। तहसील स्तर पर युवा व्यायाम केंद्र की भी स्थापना की जाएगी।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि कम जमीन वाले किसानों के बैंक खातों में 10 हजार रुपये की रकम सरकार की ओर से जमा करवाई जाएगी, इससे उन किसानों के जीवनस्तर में सुधार होगा। किसानों को समूह खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे उनकी आय प्रतिमाह 20 हजार रुपये तक हो सके। फसल बीमा में जो कमियां हैं उन्हें दूर किया जाएगा, जिससे इसका लाभ हर किसान को मिल सके। गांव व शहरों में पक्के व टिकाऊं रास्ते बनाए जाएंगे। साथ ही सबको शिक्षा मिल सके, इसकी व्यवस्था की जाएगी। 300 यूनिट तक बिजली का प्रयोग करने वालों का बिजली बिल 30 फीसदी कम किया जाएगा। इसी प्रकार उनकी सरकार सौर ऊर्जा तथा अन्य अपारंपरिक ऊर्जा श्रोतों को व्यापक बनाने पर जोर देगी। सभी तहसीलों में हर विद्यालय व कॉलेज में स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहां सिर्फ एक रुपये भरने पर हर तरह का इलाज संभव हो सकेगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने अपने घोषणापत्र को पूरा करने का इंतजाम पहले से ही तय कर रखा है। वह सत्ता में आने के बाद इसे आसानी से पूरा करने वाले हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *