शिवराज के सहकारिता मंत्री निकले कोरोना पॉजिटिव, कैबिनेट बैठक में हुए थे शामिल

0

भोपाल, 23 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया (50 वर्ष) कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। मंत्री ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया था और वे राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। बुधवार देर रात उन्हें 2 बजे चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
जानकारी के अनुसार उनमें कोरोना वायरस संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब उनके संपर्क में आए सभी लोगों को एहतियातन क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है और सभी की कोरोना जांच की जाएगी। गौरतलब है कि मंत्री भदौरिया 2 दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ स्टेट प्लेन से लखनऊ गए थे। वे वहां राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे और कई लोगों के साथ भी रहे थे। इसके अलावा, बुधवार को भोपाल में कैबिनेट की बैठक से लेकर अब तक उन्होंने भिंड में कई बड़ी आम सभाएं भी की है। ऐसे में उनके संपर्क में आने वाले लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है। सभी के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए जाएंगे।
 
सीएम शिवराज ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलने पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘कैबिनेट साथी श्री @bhadoriabjp जी के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। आप पूर्णत: स्वस्थ हों और पुन: उसी ऊर्जा के साथ अपने कार्य में डट जायें। हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *