पलायन कर लौट रहे मजदूरों से भरे ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर, 25 से ज्यादा घायल

0

महाराष्ट से उप्र के बहराइच के लिए हुए थे रवाना  खुद के पैसे से प्रति व्यक्ति 35 सौ रुपए देकर ट्रक में सवार हुए थे मजदूर 



शिवपुरी, 09 मई (हि.स.)। शिवपुरी जिले के अमोला के पास झांसी फोरलेन मार्ग पर शनिवार की सुबह एक मजदूरों से भरे ट्रक में पीछे से आ रहे एक दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में ट्रक में बैठे लगभग 25 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को शिवपुरी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में बैठे लोग महाराष्ट्र से लौट रहे थे और उप्र के बहराइच जा रहे थे। महाराष्ट से लगभग 83 लोग ट्रक में सवार हुए थे तभी मप्र के शिवपुरी से निकले झांसी फोरलेन मार्ग पर अमोला घाटी के निकट इनके ट्रक को दूसरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिले में इस समय बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से लॉक डाउन में फंसा मजदूर पलायन कर अपने घरों की ओर निकल रहा है जो हादसे का शिकार हो रहा है।
35 सौ रुपए प्रति मजदूर पैसा लिया ट्रक चालक ने- 
इस सड़क दुर्घटना में घायल हुए मजदूरों ने बताया कि लॉक डाउन के बाद उन्हें महाराष्ट से अपने राज्य उत्तरप्रदेश जाना था। वह उप्र के बहराइच के रहने वाले हैं लेकिन महाराष्ट्र से कोई साधन न होने से उन्होंने एक ट्रक चालक से बात कर उससे प्रति मजदूर 35-35 सौ रुपए में बात हुई और इसमें 83 मजदूर सवार हुए। इसी दौरान अमोला के निकट यह हादसा हो गया।
24 घंटे में लगातार हादसे, एक मरा, कई घायल हुए- 
लॉक डाउन के दौरान विभिन्न स्थानों पर फंसे मजदूर हाइवे से अपने-अपने साधनों से अपने घरों के लिए निकल रहे हैं। इसी बीच यह हादसों का भी शिकार हो रहे हैं। शुक्रवार-शनिवार की रात को शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में मुंबई से जौनपुर उप्र जा रही मजदूरों से भरी एक मेटोडोर में एक अज्ञात ट्रक से टक्कर मार दी। इस हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं महाराष्ट के पुणे से बाइक पर अपनी पत्नि व बच्चों को लेकर जा रहे एक बाइक सवार की बैराड़ के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि बाइक सवार जीवनलाल अपनी पत्नि व दो बच्चों के साथ महाराष्ट्र के पुणे से मप्र के सबलगढ़ के लिए निकला था तभी उसे बैराड़ में एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे जीवनलाल की मौत हो गई।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *