कमलनाथ के खिलाफ लगाया गया पोस्टर आनन-फानन में हटाया गया

0

सिंधिया समर्थक नेता शैलेंद्र टेडिया ने लगाया था पोस्टर पोस्टर वॉर के जरिए मुख्यमंत्री कमलनाथ पर साधा था निशाना



शिवपुरी, 21 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ पोस्टर लगाकर सवाल पूछने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र टेडिया पर कार्रवाई के आसार हैं। पार्टी की नीति व अनुशासन को तार करने वाला एक पोस्टर शहर के माधव चौक पर लगाए जाने के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष पर कार्रवाई हो सकती है। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच पोस्टर वार का यह मामला दिल्ली और भोपाल वरिष्ठ नेताओं के बीच पहुंच चुका है और अब इस मामले में शहर कांग्रेस अध्यक्ष पर गाज गिर सकती है। इस पूरे मामले के तूल पकड़ते ही आनन-फानन में शहर के माधव चौक चौराहे से इस पोस्टर को हटवा दिया गया है। यह पोस्टर गुरु व शुक्रवार की रात को हटा दिया गया।
पोस्टर के जरिए कमलनाथ पर साधा था निशाना-
शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र टेडिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को निशाने पर रखते हुए एक पोस्टर लगवाया गया। इसमें सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा गया है। इस पोस्टर में लिख गया कि एक पद एक सिद्धांत का फार्मूला क्यों याद नहीं आ रहा मप्र सरकार को। इस पोस्टर में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य की राहुल गांधी के साथ फोटो लगाई है और अप्रत्यक्ष तौर पर मुख्यमंत्री को निशाने पर रखते हुए लिखा गया कि मुख्यमंत्री इस छाया चित्र की मर्यादा को भूल गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया से जो कहा गया है उस पर पुनरू विचार करना चाहिए। लोकतंत्र में अपनी बात रखने पर पार्टी मजबूत होती है। एक पद पर एक ही व्यक्ति का फार्मूला क्यों याद नहीं आ रहा मप्र सरकार को। शिवपुरी के मुख्य चौराहे पर लगाया गया यह पोस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास समर्थक शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र टेडिया ने लगवाया था और इसमें उनकी भी फोटो थी। लेकिन अब मामले के तूल पकड़ते ही इस पोस्टर को चौराहे से हटा दिया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *