महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस के साझा कार्यक्रम का मसौदा तय

0

अंतिम फैसला कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच होना है। 



मुंबई, 15 नवम्बर (हि.स.) । महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के नेताओं ने गुरुवार को संयुक्त बैठक की। तीनों दलों के एकीकृत कार्यक्रम के मसौदे को अंतिम रूप दे दिया गया है। तीनों दलों के शीर्ष नेताओं की अनुमति मिलने के बाद सरकार गठन को लेकर अगला कदम बढ़ाया जाएगा। हालांकि एकीकृत कार्यक्रम का मसौदा क्या है, इस पर खुलासा नहीं किया गया है। अब इस पर अंतिम फैसला कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच होना है।
बैठक में कांग्रेस की ओर से विजय वडेट्टीवार, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, माणिकराव ठाकरे मौजूद थे। एनसीपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील, छगन भुजबल और प्रवक्ता नवाब मलिक उपस्थित थे। शिवसेना से पार्टी विधायक दल नेता एकनाथ शिंदे और पूर्व मंत्री सुभाष देसाई शामिल थे।
बैठक के बाद वडेट्टीवार ने बताया कि जल्द ही राज्य में तीनों दलों की सरकार बनेगी। हमने एनसीपी और शिवसेना के साथ कुछ मुद्दों पर चर्चा की। चर्चाओं का विवरण सोनिया गांधी को भेजा जाएगा। अगर शीर्ष नेताओं की मंजूरी मिलती है तो उसे सार्वजनिक किया जाएगा। सभी जनप्रतिनिधियों की मांग है कि राज्य को जल्द से जल्द सरकार मिले। सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने जल्द फैसला किया तो जल्द सत्ता स्थापित करने में कोई समस्या नहीं है।
वडेट्टीवार ने कहा कि मसला सरकार बनाने और सत्ता में भागीदारी का नहीं है। सत्ता स्थापित होने के बाद सरकार चलाना महत्वपूर्ण है। इसके लिए सभी मुद्दों पर चर्चा चल रही है। एकीकृत कार्यक्रम के मसौदे को अंतिम रूप दिया गया है। तीनों दलों के शीर्ष नेताओं की मंजूरी मिलते ही सरकार बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश के मुताबिक कृषि और बेरोजगारी के मुद्दे पर हम शिवसेना के साथ आए हैं। हम एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की योजना बना रहे हैं। अगर यह सफल होता है तो हम साथ रहेंगे।
शिवसेना का आरोप है चुनाव से पहले भाजपा ने ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री का वादा किया था। भाजपा अपने वादे से मुकर गई। लिहाजा शिवसेना ने भाजपा से दूरी बना ली।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *