एकनाथ शिंदे बने शिवसेना विधायक दल के नेता

0

-आदित्य ठाकरे ने रखा था शिंदे के नाम का प्रस्ताव



मुंबई, 31 अक्टूबर (हि.स.) । शिवसेना के वरिष्ठ नेता एवं कोपरी-पंचपखाड़ी के विधायक एकनाथ शिंदे को गुरुवार को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वर्ली के नवनिर्वाचित विधायक आदित्य ठाकरे को इस पद के लिए चुना जा सकता है। एकनाथ शिंदे के नाम का प्रस्ताव आदित्य ठाकरे ने रखा। इसके अलावा सुनील प्रभु को विधानसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक चुना गया है।
महाराष्ट्र में भाजपा के साथ मुख्यमंत्री पद पर चल रही खींचतान के बीच गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में सेनाभवन में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी, सुभाष देसाई, अनिल देसाई समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे।
मनोहर जोशी ने बताया कि शिवसेना के सभी विधायक राज्यपाल से मिलेंगे और किसानों के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। शिवसेना की वरिष्ठ नेता एवं विधानपरिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे ने बताया कि सरकार गठन को लेकर कोई भी फैसला लेने के लिए उद्धव ठाकरे को अधिकृत किया गया है।
बैठक के बाद शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि हम अपनी मांग से पीछे नहीं हटे हैं, बल्कि गठबंधन की घटक दल भाजपा अपने वादे से पीछे हट गयी है।
उल्लेखनीय है कि शिवसेना की ओर से लगातार भाजपा पर 50-50 फॉर्मूले के लिए दबाव बनाया जा रहा था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *