सिंधु के बाद साइना भी मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट से बाहर

0

क्वार्टरफाइनल में नेहवाल स्पेन की कैरोलीन मारिन से सीधे सेटों में 21-8, 21-7 से हार गईं।



नई दिल्ली/कुआलालंपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के बाद साइना नेहवाल भी मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। नेहवाल शुक्रवार को खेले गए दूसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। क्वार्टरफाइनल में नेहवाल स्पेन की कैरोलीन मारिन से सीधे सेटों में 21-8, 21-7 से हार गईं। मारिन का पूरे खेल में दबदबा रहा और 30 मिनट की तक चले मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज की।

विश्व रैंकिंग में 11वें नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल ने पहले गेम में एक समय बढ़त ले ली थी और स्कोर 11-6 था। हालांकि इसके बाद मारिन ने जोरदार वापसी की और पहला गेम 21-8 से जीत लिया। दूसरे गेम में भी सायना ज्यादा कुछ खास नहीं कर सकी और स्पेनिश खिलाड़ी ने दूसरा गेम भी 21-7 से जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।
साइना की हार के बाद टूर्नामेंट में भारत की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। इससे पहले शुक्रवार को खेले गए पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु को सीधे गेमों में ताइवान की ताई त्ज़ु-यिंग के हाथों 21-16, 21-16 से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला 36 मिनट तक चला। वहीं पुरुष वर्ग में समीर वर्मा, किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय और साई प्रणीत भी टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *