विधायक शीलभद्र दत्ता ने भी छोड़ा ममता का साथ, टीएमसी से दिया इस्तीफा
कोलकाता, 18 दिसम्बर (हि.स.)। विधायक शुभेंदु अधिकारी और जितेंद्र तिवारी के बाद अब ममता बनर्जी की पार्टी के एक और विधायक ने उनका साथ छोड़ दिया है। बैरकपुर के विधायक शीलभद्र दत्ता ने तृणमूल छोड़ दी है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।
शुक्रवार को शीलभद्र दत्ता का त्याग पत्र सामने आया है। उन्होंने ममता को लिखे एक पत्र में इस्तीफा का कोई कारण नहीं बताया है और पार्टी में काम करने का मौका देने के लिए आभार जताया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अभी विधायक पद नहीं छोड़ेंगे । खबर है कि शनिवार को मिदनापुर में अमित शाह की सभा में शुभेंदु के साथ शिलभद्र भी भाजपा का दामन थाम लेंगे।
पूर्व चेयरमैन भवेश ने भी छोड़ी पार्टी
पुरुलिया जिले में भी तृणमूल को झटका लगा है। रघुनाथपुर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन भावेश चटर्जी ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने जिला तृणमूल के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। वह शुभेंदु अधिकारी के करीबी नेता के रूप में जाने जाते हैं। हाल ही में वह पुरुलिया में शुभेंदु की दो बैठकों में उपस्थित थे। पार्टी से मतभेद के कारण उन्हें एक साल पहले मेयर पद से हटा दिया गया था। उनके भी भाजपा में जाने की अटकलें हैं।