शेख हसीना ने कहा-बांग्लादेश को वैश्विक शांति, न्याय और आपसी सामंजस्य में यकीन

0

ढाका, 21 सितम्बर (हि.स)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इंटरनेशनल डे ऑफ पीस के मौके पर कहा कि रोहिंग्या और अन्य लोग आज भी संघर्ष के कारण परेशानी झेल रहे हैं। बांग्लादेश वैश्विक शांति, न्याय और आपसी सामंजस्य को हमेशा स्थापित करने में यकीन रखता है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि देश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीब उर रहमान का कहना था कि मानवता के जीवित रहने के लिए शांति जरूरी है और उनके विदेशी पॉलिसी के अनुसार “दोस्ती सभी से-द्वेष किसी से नहीं” इसी रास्ते पर चलते हुए बांग्लादेश वैश्विक शांति के सिद्धांत में विश्वास रखता है। हमारी केंद्रीकृत शांति वाली विदेशी पॉलिसी ने हमें यूनाइटेड नेशन पीसकीपिंग फोर्स में जगह दिलवाई है। यूनाइटेड नेशन में रेजोल्यूशन 1325 ऑन वुमन पीस एंड सिक्योरिटी बाय सिक्योरिटी काउंसिल को सबसे पहले हमने अपनाया। हेट स्पीच इनटोलरेंस और जेनोफोबिया पर भी उन्होंने चिंता जाहिर की।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *