मोदी को लिखा सन्देश चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने , दिया मदद का प्रस्ताव
बीजिंग, 30 अप्रैल (हि.स.)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संदेश लिखकर भारत में खराब होती कोरोना की स्थिति को दखते हुए संवेदना संदेश भेजा है और इस मुश्किल घड़ी में मदद का प्रस्ताव दिया है। अपने संदेश में शी जिंनपिंग ने लिखा है कि चीन महामारी के इस मुश्किल समय में भारत को हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार है।
इससे पहले गुरुवार को चीन के रक्षा मंत्री वांग यी ने मदद का प्रस्ताव दिया था। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत को अधिकतम सहयोग करने का वादा किया था। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे गए पत्र में विदेश मंत्री वांग यी ने कहा था कि भारत जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है उसके प्रति चीन सहानुभूति व्यक्त करता है।
भारत में कोरोना की स्थिति खराब होने के बाद वैश्विक स्तर पर प्रमुख देश एकजुटता दिखाते हुए भारत के साथ खड़े हैं। कई देशों से मदद स्वरूप मेडिकल उपकरण और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है।