शेरवुड कॉलेज के पूर्व छात्रों की कार दुर्घटनाग्रस्त, छह घायल

0

नैनीताल, 20 सितंबर (हि.स.)। बाजपुर क्षेत्र के गड़प्पू जंगल में सोमवार दोपहर हुई कार दुर्घटना में शेरवुड कॉलेज नैनीताल के छह पूर्व छात्र घायल हो गए । संयोग से इस दौरान वहां से गुजर रहे पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पींचा ने अपने और अन्य वाहनों से घायलों को सीएचसी बाजपुर पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इनमें से एक छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है।

सोमवार को शेरवुड कॉलेज नैनीताल के दिल्ली निवासी छह छात्र कार से दिल्ली लौट रहे थे। इसी बीच गड़प्पू के जंगल में चेकपोस्ट से लगभग तीन सौ मीटर दूर बरहैनी की तरफ सामने जा रही बस को ओवरटेक करते वक्त कार चला रहा छात्र वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

हादसे में दिल्ली निवासी ध्रुव चौधरी (22) पुत्र पंकज चौधरी, गली सितारा अजमेरी गेट पुरानी दिल्ली, जिबरान (19), बाजिल (18), अबुजर (20) पुत्र नसीम को बाजपुर सीएचसी व साकेतनगर नई दिल्ली निवासी आदित्य (20) पुत्र अश्वनी, पुरानी दिल्ली निवासी तल्हा (21) पुत्र मुनीर को निजी चिकित्सालय ले जाया गया। सभी को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इनमें से ध्रुव चौधरी की हालत नाजुक है।

शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने बताया कि सभी कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। वे रविवार को अपने प्रमाणपत्र लेने नैनीताल आए थे और आज लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि ध्रुव चौधरी ने दो वर्ष पूर्व हाईस्कूल किया था। उसकी काशीपुर के अस्पताल में सिटी स्कैन सहित सभी महत्वपूर्ण जांचें हुई हैं और वह अब खतरे से बाहर है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *