ओरमांझी हत्याकांड का मुख्य आरोपित शेख बेलाल गिरफ्तार
रांची, 14 जनवरी (हि.स.)। रांची के ओरमांझी के चर्चित सिर कटी हत्याकांड का मुख्य आरोपित शेख बेलाल को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि बेलाल ऑटो से जा रहा था। इसी दौरान रांची पुलिस की टीम ने सिकिदरी- ओरमांझी रोड से गिरफ्तार कर लिया। बेलाल को गिरफ्तार करने के बाद रांची पुलिस उसे गुप्त ठिकानों पर रखकर पूछताछ कर रही है।
मामले में कब-कब क्या हुआ
3 जनवरी को ओरमांझी थाना क्षेत्र के जीराबार जंगल से सिर कटा युवती का नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ था। 4 जनवरी को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने युवती और अपराधियों की सूचना देने वाले को 25 हजार ईनाम देने की घोषणा की थी। 5 जनवरी को आईजी अखिलेश कुमार झा ने ईनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपया किए। 6 जनवरी को पुलिस ने युवती के स्वाब और नाखून को एफएसएल के लिए भेजा। 8 जनवरी को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर पांच लाख किए। उसी रात दोबारा युवती का पोस्टमार्टम कराया गया। 10 जनवरी चंदवे थाना क्षेत्र के चटवल गांव के रहने वाले एक दंपती ने युवती की पहचान की। 11 जनवरी रांची पुलिस की तरफ से संदिग्ध और युवती के पहले पति शेख बेलाल की तस्वीर जारी की गई। 12 जनवरी को चंदवे के एक खेत से युवती का सिर बरामद किया गया। 14 जनवरी को आरोपित शेख बेलाल गिरफ्तार।