शेयर बाजारःसेंसेक्स 558 अंक उछला, तेजी का रुख
नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। दो दिन तक लगातार कमजोरी के बाद भारतीय शेयर बाजार आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन पॉजिटिव सेंटीमेंट्स दिखाते हुए बढ़त के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 269.12 अंक की उछाल के साथ 49,833.98 अंक के स्तर से आज का कारोबार शुरू किया। वहीं निफ्टी 81.75 अंक की तेजी के साथ 14,987.80 अंक के स्तर पर खुला।
इसके पहले गुरुवार को सेंसेक्स 337.78 अंक गिरकर 49,564.86 अंक के स्तर पर और निफ्टी 124.10 अंक की कमजोरी के साथ 14,906.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज शेयर बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के कारण शुरू से ही लिवाली शुरू हो गई, जिसके कारण शुरुआती आधे घंटे की ट्रेडिंग में ही सेंसेक्स एकबार फिर 50 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने में सफल हो गया। वहीं निफ्टी भी 15 हजार के पार जाकर कारोबार करने लगा। एक घंटे के कारोबार के बाद सुबह सवा दस बजे सेंसेक्स 558.26 अंक की तेजी के साथ 50,123.12 अंक के स्तर पर और निफ्टी 152.75 अंक की तेजी के साथ 15,058.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।