सारधा चिट फंड जांच :ईडी ने किया तलब ईस्ट बंगाल क्लब के एक अधिकारी को
कोलकाता, 09 मार्च (हि. स.)। हजारों करोड़ रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले की जांच में जुटे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ईस्ट बंगाल क्लब के एक अधिकारी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।
जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि अधिकारी देवव्रत सरकार को मंगलवार को समन भेजकर बुधवार को पूछताछ के लिए सीजीओ कंपलेक्स स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने के लिए कहा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि देवव्रत सरकार ने चिटफंड कंपनी के कारोबार को न केवल फैलाने में मदद की बल्कि चार करोड़ रुपये का विज्ञापन भी हासिल किया था।
सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा सारदा समूह के प्रमुख सुदीप्त सेन के एक सहयोगी अरिंदम दास और सारधा समूह के एक एजेंट को भी इस मामले में गुरुवार को तलब किया है। सारधा समूह ने अपनी अवैध योजनाओं में निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा करके लाखों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है। ईडी इस घोटाले के धनशोधन पहलू की जांच कर रही है। इससे पहले सोमवार को सारधा चिटफंड घोटाले में तृणमूल नेता कुणाल घोष से भी सीबीआइ पूछताछ कर चुकी है।