भीमा-कोरेगांव मामला : शरद पवार को गवाही के लिए आयोग का समन

0

मुंबई, 18 मार्च (हि.स.)। भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में गवाही देने के लिए जांच आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को बुधवार को समन जारी किया है। आयोग ने पवार को 4 अप्रैल को आयोग दफ्तर में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि 01 जनवरी, 2018 को पुणे जिला स्थित भीमा कोरेगांव में विजय जुलूश निकालते समय हिंसा हुई थी। एक निर्दोष व्यक्ति की मौत हो गई थी और करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था। तत्कालीन सरकार ने इस मामले की जांच के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश जेएन पटेल और पूर्व मुख्य सचिव सुमित मलिक की अध्यक्षता में जांच आयोग गठित किया था।

शरद पवार ने कहा था कि इस हिंसा की पूर्व तैयारी की गई थी। शरद पवार ने इस मामले में कई लोगों को जिम्मेदार बताया था और तत्कालीन सरकार पर एकतरफा जांच करने का आरोप लगाया था। शरद पवार ने जांच आयोग के समक्ष शपथपत्र प्रस्तुत किया था। इसी वजह से जांच आयोग ने इस मामले में उनकी गवाही के लिए बुधवार को समन जारी किया है।

शरद पवार अप्रैल को आयोग के सामने पेश होने वाले हैं। उसी दिन 4 अप्रैल को आयोग कई पुलिस अधिकारियों की भी गवाही दर्ज करने वाला है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *