नई दिल्ली, 10 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार ने मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से महाराष्ट्र में होने वाले चुनावों के मद्देनजर सीट बंटवारे को लेकर मुलाकात की। दोनों पार्टियां आगामी चुनाव मिलकर लड़ने का पहले ही फैसला कर चुकी हैं।
सूत्रों के मुताबिक दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मोटे-मोटे प्रारूप पर बैठक में चर्चा की गई और इसके बाद अगले कुछ दिनों तक सीट बंटवारे को लेकर अधिक स्पष्टता बन पाएगी। इसी के बाद अक्टूबर में होने वाले चुनावों को लेकर सीट बंटवारा स्पष्ट हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान राज्य के कई नेता सीट बंटवारे को लेकर आपस में मुलाकात कर चुके हैं। दूसरी ओर मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया और सोनिया गांधी के बीच होने वाली मुलाकात को टाल दिया गया है। सिंधिया महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस स्क्रीनिंग के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा दोपहर में महाराष्ट्र कांग्रेस की बैठक भी होनी थी।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ती की जानी है। कई कांग्रेस नेता इस पद पर सिंधिया को नियुक्त किए जाने की मांग कर रहे हैं। इस दृष्टिकोण से भी सोनिया और सिंधिया की बैठक अहम मानी जा रही थी।