पुलिस कमिश्नर की अपील के बाद बोले शरद पवार – नहीं जाएंगे ईडी ऑफिस

0

ईडी के मेल के बाद शरद पवार ने निर्णय बदला दबाव की राजनीति बर्दाश्त नहीं करेंगे



मुंबई, 27 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि कानून व्यवस्था को देखते हुए वह आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में नहीं जाएंगे। पवार ने कहा कि उन्हें ईडी ने मेल भेज कर आज कार्यालय में न आने का अनुरोध किया है। वह उसका सम्मान कर रहे हैं।

मुंबई पुलिस के उपायुक्त संजय वर्वे ने भी शरद पवार से मिलकर कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी। शरद पवार ने ईडी की कार्रवाई के बाद साथ देने पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी व शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत के प्रति आभार व्यक्त किया है।
शरद पवार ने कहा कि वह महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक के संचालक नहीं थे। इसके बावजूद ईडी ने उन पर मामला दर्ज किया है। यह सब राजनीति से प्रेरित होकर किया गया है। इस समय चुनाव का माहौल है और उनका राज्य में दौरा पहले से तय है। इसलिए वह खुद शुक्रवार को ईडी कार्यालय में जाने वाले थे लेकिन शुक्रवार को ही ईडी ने उन्हें मेल भेज कर कार्यालय में आने से मना कर दिया।
शरद पवार ने कहा कि वह खुद गृहमंत्री रह चुके हैं। इसलिए कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी वह बखूबी समझते हैं। इसी वजह से उन्होंने ईडी कार्यालय में जाने का निर्णय स्थगित किया है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को शरद पवार ने सभी राकांपा कार्यकर्ताओं को ईडी कार्यालय पर न आने की अपील ट्विटर पर दी थी। इसके बावजूद शुक्रवार को राज्य से बड़े पैमाने पर राकांपा कार्यकर्ता मुंबई की ओर रवाना हो गए थे। मुंबई में ईडी कार्यालय पर बड़ी संख्या में राकांपा कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए थे। हालांकि प्रशासन की ओर से ईडी कार्यालय के बाहर भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया था। धारा 144 लागू की गई है लेकिन इसका कोई भी असर नहीं दिख रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *