आईपीएल में शामिल दो नई टीमों के मूल्य को देखकर हैरान हुए वार्न
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो टीमों के लिए खर्च की गई राशि को देखने के बाद, पता चलता है कि क्रिकेट दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल क्यों बन गया है।
वार्न ने ट्विट किया, “दोनों टीमों के मालिकों को मेरी शुभकामनाएं। दोनों टीमों के लिए बड़ी रकम खर्च की गई, उससे ये पता चलता है कि क्रिकेट दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय और बड़ा खेल क्यों है? सौरव गांगुली और बीसीसीआई और आईपीएल से जुड़ी पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं।”
बता दें कि आईपीएल में अहमदाबाद और लखनऊ के रूप में दो नई टीमें जुड़ी। अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल ने 5625 करोड़ रुपये में खरीदा और लखनऊ को संजीव गोयनका की आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा।
वहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष, सौरव गांगुली ने कहा, “बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र से दो नई टीमों का स्वागत करने के लिए खुश है। मैं आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड और इरेलिया कंपनी पीटीई लिमिटेड को सफल बोली लगाने के लिए बधाई देना चाहता हूं। आईपीएल अब भारत के दो नए शहरों लखनऊ और अहमदाबाद में जाएगा। दो नई टीमों को इतने उच्च मूल्यांकन पर शामिल करते हुए देखना खुशी की बात है, और यह हमारे क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र की क्रिकेट और वित्तीय ताकत को दोहराता है।”