भाजपा में शामिल हो सकती हैं बांकुड़ा की तृणमूल विधायक

0

कोलकाता, 25 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद  तृणमूल कांग्रेस में अफरा तफरी  मची है। अब तक तृणमूल के 11 विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं। अब  बांकुड़ा की विधायक संपा दरीपा के भी भाजपा में शामिल होने की चर्चा  है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही वह भी भाजपा में शामिल होने वाली हैं। दरअसल संपा ने 2016 में कांग्रेस की टिकट पर जीत दर्ज की थी और चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद मुकुल राय का हाथ पकड़कर तृणमूल कांग्रेस में चली गई थीं। अब उनका एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने तृणमूल के शीर्ष नेतृत्व से नाराजगी जताई है। यहां तक कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी उन्होंने वादाखिलाफी का आरोप लगाया है और अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमें आश्वस्त किया था कि बांकुड़ा लोकसभा केंद्र से मुझे उम्मीदवार बनाया जाएगा लेकिन नहीं बनाया गया। सीएम ने मुझे बांकुड़ा नगर निगम का अध्यक्ष बनाने का आश्वासन भी दिया था लेकिन वह भी नहीं हो सका । बार-बार मेरे साथ वादाखिलाफी करके मुझे अपमानित किया गया है। अपने बयान में संपा ने कहा है कि जब मुकुल राय तृणमूल कांग्रेस में थे तब हमलोगों की सभी बातें सुनी और पूरी की जाती थी  लेकिन आज कोई किसी की बात नहीं सुनता। पार्थ चटर्जी (शिक्षा मंत्री), फिरहाद हकीम (कोलकाता के मेयर और राज्य के शहरी विकास मंत्री), शुभेंदु अधिकारी (परिवहन और पर्यावरण मंत्री) से मैंने अपनी असुविधा से संबंधित विस्तृत जानकारी समय-समय पर दी है लेकिन इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। संपा के इस बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि तृणमूल कांग्रेस से उनकी घोर नाराजगी है। भाजपा में जाने के बारे में भी उन्होंने स्थिति स्पष्ट किया है। संपा ने कहा है कि इतना अपमानित होने के बाद मैं तृणमूल में और अधिक नहीं रहूंगी। हालांकि वह कहां जाएंगी, इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं की है। हालांकि जिस तरीके से उन्होंने मुकुल राय की प्रशंसा की है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह जल्द ही भाजपा का दामन थाम लेंगी। उनके करीबी सूत्रों ने मंगलवार को बताया है कि मुकुल राय से संपा ने संपर्क साधा है।   उन्हें मिलने के लिए अगले सप्ताह का समय दिया गया  है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *