शैलेश कुमार राय ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर बनाई पहचान
शैलेश 2012 में पढ़ाई के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े,राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने के पश्चात उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अभियान,स्वच्छता अभियान,वृक्षारोपण अभियान,जल बचाओ अभियान,महादलित बच्चों को शिक्षा देना,मतदाता जागरूकता अभियान,गर्म कपड़े वितरण अभियान,रक्तदान शिविर का आयोजन वे नियमित रूप से करते हैं ।
आरा,24 जून(हि. स.)। सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती। इस बात को सही साबित किया है भोजपुर के एक छोटे से सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश कुमार राय ने।शैलेश की उम्र महज 23 वर्ष है,लेकिन इसी 23 वर्ष में उन्होंने एक से बढ़कर एक सामाजिक कार्य कर आरा और बिहार का नाम राष्ट्रीय -अंतराष्ट्रीय पटल पर रखा है। शैलेश कुमार राय सामाजिक कार्य के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम है। पिछले 8 वर्षों से नियमित रूप से समाज के काम में लगे शैलेश आज युवाओं के आदर्श के रूप में देखे जाते हैं ।