स्टार प्लस और हॉट स्टार पर प्रसारित होने वाले टॉक शो ‘टेड टॉक्स-नई बात’ को शाहरुख खान होस्ट करेंगे। इस शो में उन लोगों से बात की जाएगी जिन्होंने अपने अपने इनोवेशन से समाज तथा स्वयं को नई दिशा दी गई। इस श्रृंखला में कुल 6 एपिसोड होंगे जिनका निर्देशन कृष एंडरसन ने किया है।
इस अवसर पर शाहरुख खान ने शूटिंग के दौरान हुए अपने अनुभवों को साझा किया। यह शो हिंदी, अंग्रेजी, तमिल आदि कई भाषाओं में प्रसारित होगा। उन्होंने कहा कि हिंदी शो को शूट करने बाद तुंरत अंग्रेजी में शूट करने का अनुभव रोमांचकारी था। विशिष्ट वक्ताओं, जिन्हें इस शो में शामिल किया है वे केवल सामाजिक कार्यकर्ता नहीं हैं, बल्कि वैसे लोग हैं जो अपने विशिष्ट आइडिया से न केवल अपना बल्कि बहुत सारे लोगों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है। एक 13 वर्षीय लड़के की कहानी दिखाई जाएगी जिसने अपनी अल्प अवस्था में ही एक ऐसी मशीन बना दी है जिससे सेकेंड में पानी में उपस्थित लेड की मात्रा नापी जा सकती है। दूसरी ओर एक ऐसे व्यक्ति से बातचीत होगी जो देश भर में फैले कबाड़ी वालों के नेटवर्क का उपयोग करके वर्ल्ड क्लास प्लास्टिक रिसाइक्लिंग का काम किया है। इस तरह के विशिष्ट क्षेत्रों में काम करने वालों के योगदान को इस शो के माध्यम से दिखाया गया है। यह शो केवल टीवी पर ही नहीं आएगा, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉट स्टार पर भी दिखाया जाएगा।