शाहनवाज हुसैन:मीडिया के सवालों पर कन्नी काट गए

0

कहा, उप मुख्यमंत्री बनने की बात छोड़िये, मंत्री बनने की भी जानकारी नहीं है मुझेटिकैत पर निशाना साधा, कहा, कांग्रेस और ‘आप’ प्रायोजित था लाल किला हंगामा



पटना, 29 जनवरी (हि.स.) । बिहार विधान परिषद् की सदस्यता की शपथ लेने के बाद शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने अपने उप मुख्यमंत्री या मंत्री बनने की संभावनाओं की चर्चा को सिरे से खारिज कर दिया। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शाहनवाज ने कहा कि पूरी ईमानदारी से कह रहा हूं कि मेरी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है। मैं तो बस पार्टी के निर्देश पर बिहार विधान परिषद् में आया हूं और एक कार्यकर्ता की तरह पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगा।

राजनीतिक गलियारों में ही नहीं, बल्कि भाजपा में भी इस बात पर नेताओं का पूरा विश्वास है कि जो भी नेता मीडिया में किसी पद के संभावित के तौर पर बताया जाता है, उसे वह कुर्सी नहीं मिलती। भाजपा के अंदर इस मीडिया सिंड्रोम का जबरदस्त असर है। पहले केवल छोटे नेताओं पर इसका असर दिखता था, लेकिन ऐसा लगता है कि अब शाहनवाज हुसैन जैसे बड़े और वरिष्ठ भाजपा नेता भी इससे आशंकित हैं। यही वजह है कि कुछ दिन पहले तक मंत्री बनने के सवालों को मुस्कुराकर टाल जाने वाले शाहनवाज हुसैन अब एक तरीके से इसका खंडन कर रहे हैं।

शाहनवाज हुसैन ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्षी दलों पर जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जैसे दलों ने किसान आंदोलन को प्रायोजित किया था। यह बात अब जगजाहिर हो चुकी है। दिल्ली पुलिस के ऊपर जिस तरह 26 जनवरी के दिन किसान आंदोलन से जुड़े लोगों ने हमला किया, लाल किले पर उपद्रव मचाया, उसके बाद अब कहने को कुछ भी नहीं बचा है। शाहनवाज ने कहा कि उनकी सुरक्षा में भी दिल्ली पुलिस के ही जवान रहते हैं और उन्हें इस बात से बेहद तकलीफ पहुंची है, लेकिन दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद खुलासा हो जाएगा कि आखिर इस पूरे आंदोलन के पीछे कौन लोग खड़े थे। टिकैत को लेकर टिप्पणी करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राकेश टिकैत बीती रात आंसू बहा रहे थे लेकिन 26 जनवरी को जब दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान उपद्रव मचाया गया, दिल्ली पुलिस के जवानों को निशाना बनाया गया, उनके सामने तलवार लेकर किसान खड़े नजर आए, उस वक्त राकेश टिकैत कहां थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *