टी-10 प्रारूप क्रिकेट को ओलंपिक में स्थान दिला सकता है : शाहिद अफरीदी

0

अबू धाबी टी-10 लीग का तीसरा सत्र 14 से 24 नवम्बर 2019 तक खेला जाएगा।



दुबई, 14 अक्टूबर (हि.स.) पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने दुबई टी-10 लीग की सराहना करते हुए कहा कि क्रिकेट का यह छोटा प्रारूप इस खेल को ओलंपिक में स्थान दिला सकता है।

अफरीदी ने कहा, “मुझे लगता है कि प्रशंसकों को टी-10 क्रिकेट पसंद है क्योंकि यह तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और मैच 90 मिनट में ही खत्म हो जाता है। क्रिकेट को हमेशा विकसित होना चाहिए और युवाओं के बीच उत्साह बनाए रखने के लिए नए तरीकों को आजमाना चाहिए। मुझे लगता है कि अबू धाबी टी-10 लीग हमें इस प्रारूप को परखने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है और संभवतः यह क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में ले जा सकता है।”

टी-10 लीग में कलंदर्स टीम की तरफ से खेलने को लेकर अफरीदी ने कहा कि मैं वास्तव में आगामी अबू धाबी टी-10 लीग में कलंदर्स की टीम की तरफ से खेलने के लिए उत्सुक हूं। यह फ्रैंचाइजी पाकिस्तान सुपर लीग का भी हिस्सा रहा है। यह फ्रैंचाइजी कई कार्यक्रमों के माध्यम से क्रिकेट का समर्थन भी करता रहा है। उनके विकासात्मक कार्यक्रम को इस वर्ष की शुरुआत में राष्ट्रीय पहचान मिली और मुझे नई टीम के लिए टी-10 लीग में खेलने में खुशी हो रही है।

बता दें कि अबू धाबी टी-10 लीग का तीसरा सत्र 14 से 24 नवम्बर 2019 तक खेला जाएगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *