शिमला, 27 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वैश्विक बाजार में आर्थिक मंदी का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है, लेकिन सरकार इससे पार पाने में पूरी क्षमता के साथ जुटी है। आर्थिक मंदी का दौर अस्थायी है और भारत इससे बाहर निकलने वाला पहला देश होगा।
गृहमंत्री शाह शुक्रवार को शिमला के होटल पीटरहाॅफ में हिमाचल सरकार की ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह को संबोधित कर रहे थे। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बेहतर तरीके से अर्थव्यवस्था को संभाल रहे हैं। उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के सफल आयोजन पर हिमाचल सरकार की सराहना की। इसके साथ ही उम्मीद जताई कि इन्वेस्टर्स मीट में हुए हजारों करोड़ के एमओयू धरातल पर जल्द उतरेंगे। इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर होना बेहद जरूरी है और इस दिशा में हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार पूरी मदद कर रही है।
उन्होंने इससे पूर्व शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में हिमाचल की जयराम सरकार के दो वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित रैली को संबोधित किया। बाद में वह राज्य अतिथि गृह पीटरहाॅफ पहुंचे, जहां उन्होंने 13,656 करोड़ की 340 परियोजनाओं के ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का शुभारंभ किया।
इनमें 112 परियोजनाएं उद्योग क्षेत्र की हैं, जिनमें 3157 करोड़ रुपये का निवेश होगा। पर्यटन क्षेत्र में 3322 करोड़ रुपये की 81 परियोजनाएं शामिल हैं। ग्राउंड ब्रेकिंग की बड़ी परियोजनाओं में एसजेवीएनएल, भारती इंटरप्राइजेज, रिलांयस जियो इन्फो डॉट काॅम, एटीएस इन्फ्रास्ट्रक्चर, एबोट हेल्थकेयर, मोरपेन लैबोरेट्रीज, अम्बुजा सीमेंट्स, डीजीएम डेवलपर्स, मेनकाइंड फार्मा, महेन्द्रा होलीडेज एंड रिजाॅर्ट्स, लक्सस होटल्स और रिजाॅर्टस शामिल हैं।