नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पीयूप्ल मूवमेंट के नेता शाह फैजल को बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट से विदेश जाते समय रोका गया और हिरासत में लेकर वापस कश्मीर भेज दिया गया है।
फैजल भारतीय प्रशासनिक सेवा में शीर्ष स्थान हासिल कर सुर्खियों में आए थे और बाद में वह प्रशासनिक सेवा से राजनीति में आ गए थे। उन्होंने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की नेता शेहला रशीद के साथ राजनीतिक पार्टी की शुरुआत की थी।
एक ट्वीट कर मंगलवार को उन्होंने कहा था कि कश्मीर को अब एक लम्बा, सतत् और अहिंसक बड़ा राजनीति आंदोलन करना होगा। मुख्यधारा समाप्त हो चुकी है, संवैधानिक व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। अब या तो आज्ञाकारी बनने या फिर अलगाववादी बनने का विकल्प बचा है, बीच का रास्ता नहीं है।