लॉस-एंजेल्स, 16 अगस्त (हि.स.)। सेवा इंटेरनेशनल ने कोलंबिया के अमेजन बेसिन में दो जनजातियों हव हुईटोरा और आग्वास नेग्रास को सोलर लैम्प और सोलर पैनल देकर दर्जनों घरों को रोशन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपहार स्वरूप दिए गए सोलर लाइट से एक ओर जहां घर रोशन होंगे वहीं बच्चों की पढ़ाई में भी सहायता होगी। सेवा इंटेरनेशनल ने यह कार्य कोलंबियन सरकार की मदद से किया है। इस उपक्रम से करीब 45 परिवारों के 250 लोगों को लाभ पहुंचा है।
सेवा इंटेरनेशल के प्रेस वक्तव्य के अनुसार प्रिसिला अलवारादो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गत जून माह में कोलंबिया के फ्लोरेंसिया गया था। इसके अगले ही दिन कारपोमाजेनिया के कर्मचारियों के साथ एक स्पीड बोट के जरिए वे हुईटोरा बस्ती पहुंचे। यहां आध्यात्मिक चौपाल के लिए मशहूर मलोका में लोगों से सम्पर्क कर सोलर लाइट वितरित किए गए।
सेवा इंटेरनेशनल के कार्यकर्ताओं को बस्ती के नेताओं को पूरी योजना समझाने और कार्य सम्पन्न करने में कोई अड़चन नहीं आई। इस बस्ती में 148 बल्ब वितरित किए गए। इन प्रयासों से स्ती देखते-देखते जगमगा उठी। इसके बाद सेवा इंटेरनेशनल की टोली आग्वास नेग्रास के लिदारों से मिली, जो हुईटोरा में जगमगाती बस्ती को देखकर अपनी बस्ती में भी जगमगाहट के लिए उत्सुक हो गए। इन लोगों ने अपनी बस्ती में सोलर पैनल और सोलर लैम्प के लिए डोनेशन भी एकत्र किया। आग्वास बस्ती गुरिल्ला के कारण हमेशा खबरों में रहती थी।
प्रिसला ने बताया कि वापसी में उनकी टुकड़ी बगोटा में रुकी। उन्होंने वहां महिलाओं के एक परम्परागत केंद्र ”असोमी” में महिलाओं से बातचीत की। यह संस्था परम्परागत दवाओं के क्षेत्र में काम करती है और महिलाओं तथा बच्चों का उपचार करती है। इस गैर सरकारी संगठन की इतनी लोकप्रियता बढ़ी कि आज उसके पास 21 हेक्टेयर भूमि है, जहां परम्परागत देसी जड़ी-बूटियों का उत्पादन किया जाता है। इस संगठन की महिलाएं अब सेवा इंटेरनेशनल के मॉडल पर शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती है।