एएसआई का हाथ काटने वाले सात निहंग तीन घंटे में गिरफ्तार

0

क्रॉस फायरिंग के बाद पुलिस ने गुरुद्वारा खिचड़ी साहब से दबोचा- बाबा बुड्ढा दल ने निहंगों से पल्ला झाड़ा, एसजीपीसी ने की निंदा- पीजीआई ने एएसआई के हाथ की सर्जरी के लिए शीर्ष प्लास्टिक सर्जन को नियुक्त किया



पटियाला/चंडीगढ़, 12 अप्रैल (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने करीब तीन घंटे तक ऑपरेशन चलाने के बाद पटियाला में रविवार की सुबह एक एएसआई का हाथ काटने वाले निहंग व उसके छह साथियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पहले पुलिस व निहंगों के बीच फायरिंग भी हुई। पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने बताया कि मैंने पीजीआई, चंडीगढ़ के निदेशक से बात की है जिन्होंने सर्जरी के लिए शीर्ष प्लास्टिक सर्जन को नियुक्त किया है, सर्जरी अभी शुरू ही हुई है।
पटियाला रेंज के आईजी जेएस औलख ने पूरे ऑपरेशन के नेतृत्व किया। पटियाला में रविवार की सुबह निहंगों ने नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों पर हमला करके एक एएसआई का हाथ काटकर फेंक दिया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पटियाला के निकटवर्ती गांव बलबेड़ा के गुरुद्वारा खिचड़ी साहब में छिप गए। सूचना मिलने के बाद पटियाला के एसएसपी मनदीप सिंह सिधू व पटियाला के आईजी जेएस औलख के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और गुरुद्वारे की घेराबंदी की। इसी दौरान गुरुद्वारे के भीतर से मुख्य आरोपी कथित निहंग बलविंदर सिंह व उसके साथियों ने फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक निहंग घायल भी हो गया। करीब तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद पुलिस ने सात निहंगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने निहंगों की शरणस्थली से करीब 20 हथियार भी बरामद किए हैं।
इसी दौरान पंजाब में निहंगों के संगठन बाबा बुड्ढा दल प्रमुख बाबा बलवीर सिंह ने आरोपियों के निहंग होने से इनकार करते हुए कहा कि वह केवल निहंगों जैसे कपड़े पहनते थे। संगठन का उनके साथ कोई संबंध नहीं। इस बीच एसजीपीसी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह कानून व्यवस्था को खुली चुनौती है। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे।
पहले भी दर्ज हैं मामले
पंजाब पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पंजाब पुलिस के एएसआई का हाथ काटने वाले कथित निहंग के विरुद्ध पहले भी कई मामले दर्ज है। वर्ष 2010 में भी उक्त व्यक्ति ने एक पुलिस कर्मी पर हमला किया था। इसके जमीन पर कब्जा करने व मारपीट के मामले भी बलविंदर सिंह के विरुद्ध दर्ज हो चुके हैं।
गुरुद्वारे में मौजूद थी महिलाएं व बच्चे 
रविवार की सुबह पटियाला में हुई घटना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां पर कुछ महिलाएं व बच्चे मौजूद थे जिसके चलते पुलिस ने करीब एक घंटे तक बलविंदर सिंह को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना तो पुलिस ने महिलाओं व बच्चों को सुरक्षित निकालते हुए आरोपितों को काबू किया।
कर्फ्यू पास न होने पर भड़के थे

एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि एक गाड़ी में सवार होकर करीब 5 निहंग सिंह सब्जी मंडी पहुंचे थे। यहां सब्जी मंडी के स्टाफ ने इन लोगों की गाड़ी को रोककर कर्फ्यू पास के बारे में पूछा था, ताकि मंडी में बेवजह भीड़ न हो। इस पर इन लोगों ने सब्जी मंडी के स्टाफ के साथ झगड़ा करते हुए पुलिस की नाकाबंदी पर लगा बैरिकेड तोड़ गाड़ी भगाने की कोशिश की। गुस्साए निहंग तलवार लेकर पुलिस पर हमला कर इन्हें जख्मी करने के बाद मौके से फरार हो गए। इस हमले में एक एएसआई के हाथ की कलाई कटकर अलग हो गई, जबकि थाना सदर इंचार्ज बिक्कर सिंह और एक अन्य कर्मी जख्मी हुआ है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *