छत्तीगढ़ :तीन इनामी समेत सात नक्सलियों ने विस्फोटक के साथ किया समर्पण

0

शासन की समर्पण नीति से प्रभावित होकर एक 2 लाख और दो एक-एक लाख के इनामी नक्सलियों समेत सात नक्सलियों ने रव‍िवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।



सुकमा, 11 अगस्त (हि.स.)। छतीसगढ़ के सुकमा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शासन की समर्पण नीति से प्रभावित होकर एक 2 लाख और दो एक-एक लाख के इनामी नक्सलियों समेत सात नक्सलियों ने रव‍िवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। सभी समर्प‍ित नक्‍सली कई बड़े हमले में भी शामिल रहे हैं। ये सभी कोंटा एरिया में सक्रिय रहे हैं। नक्सलियों के लाल गढ़ कहे जाने वाले इलाके में भी लंबे समय तक उग्रवादी गतिविधियों को अंजाम दिया है। इन नक्सलियों ने 35 किलो जिलेटिन रॉड विस्फोटक के साथ समर्पण किया है।
छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्म समर्पण नीति से प्रभावित तथा पुलिस द्वारा चलाये गये नक्सल विरोधी अभियान के दबाव व जनजागरण अभियान से प्रेरित होकर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने की इच्छा तथा नक्सल संगठन की विकास विरोधी नीति के चलते इन सात सक्रिय नक्सलियों ने आज सुकमा जिला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा एवं सुकमा एसपी शलभ सिंहा ने बताया कि बस्तर रेंज में लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली संगठन पर भारी दबाव बना हुआ है। साथ ही सरकार की आकर्षक पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के ल‍िए कुल सात नक्सलियों में दो लाख का इनामी सोढ़ी जोगा प्लाटून नंबर 24 का सदस्य मुचाकी बुधरा, डीवीसी विनोद का सुरक्षा गार्ड सोढ़ी एर्रे, एक लाख का इनामी केएएमएस अध्यक्ष करीगुंडम आरपीसी पोड़‍िम नंगा,  एक लाख का इनामी मिलिशिया प्लाटून सेक्सन एक कमांडर, पेद्दावोड़ेकेल आरपीसी, मड़कम लक्खा टेलर टीम सदस्य, सोढ़ी मंगा जनताना सरकार स्कूल सहायक शिक्षक, कोंटा एरिया कमेटी एवं सोढ़ी मंगा आदिवासी बालक संगठन सदस्य ने 19 नग जिलेटिन के साथ आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने बताया कि समर्पित नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी है और शासन द्वारा निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप सुविधाएं मुहैया करवायी जाएंगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *