दिल्ली में हर चौथा व्यक्ति हो चुका है कोरोना संक्रमित

0

सीरो सर्वे के नतीजों में 22.86 प्रतिशत दिल्लीवालों में पाए गए कोरोना से लड़ने वाली एंटीबॉडीज 77 फीसदी दिल्ली वालों में अब भी है कोरोना होने का खतरा



नई दिल्ली, 21 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली में कोरोना से हर चौथा व्यक्ति संक्रमित हुआ है। यह आंकड़े खुद स्वास्थ्य मंत्रालय ने जुटाए हैं। केन्द्रीय दिल्ली में कराए गए सीरो सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक 22.86 फीसदी लोगों में कोरोना से लड़ने वाले एंटीबॉडीज पाए गए हैं। यानि 45 लाख लोग कोरोना के चपेट में आकर ठीक भी हो गए। नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) और दिल्ली सरकार ने मिलकर 27 जून से 10 जुलाई के बीच सीरो सर्वे किया था। इस सर्वे में 22.86 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडीज पाए गए। इनमें से ज्यादातर लोग बिना लक्षण वाले थे।
आठ जिलों में 20 फीसदी आबादी हो चुकी कोरोना संक्रमित
सर्वे के नतीजों के मुताबिक दिल्ली के 11 में से 8  जिलों में 20 प्रतिशत से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित जिला नई दिल्ली रहा है, जहां 27.86 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। उसके बाद उत्तरी पूर्व और शाहदरा में लोग संक्रमित हुए हैं। जहां 27.7 और 27.61 प्रतिशत लोग संक्रमित हो चुके हैं। दक्षिण पश्चिम जिले में कोरोना से सबसे कम लोग प्रभावित हुए हैं। यहां 13.83 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडीज पाए गए हैं।
कैसे हुआ था सीरो सर्वे
सीरो सर्वे में दिल्ली के सभी 11 जिलों को शामिल किया गया था। सर्वे में शामिल टीमों ने सहमति लेने के बाद कुछ चुनिंदा लोगों के खून के नमूने लिए। इसके बाद इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकर रिसर्च के मानकों के मुताबिक एंटीबॉडी टेस्ट किया गया। इस सर्वे में 21 हजार 387 सैंपल लिए गए। इस टेस्ट की मदद से यह जाना गया कि आखिर कितने लोगों के अंदर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ऐंटीबॉडी तैयार हो चुकी हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *