बांग्लादेश व अफगानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा नहीं लेगा जिम्बाब्वे

0

अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) द्वारा निलंबित किये जाने के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट अपने राष्ट्रीय टीम को किसी भी विदेशी दौरे पर नहीं भेज सकता और न ही घरेलू प्रतियोगिताओं का आयोजन कर सकता है।



हरारे, 21 जुलाई (हि.स.)। जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम सितम्बर में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा नहीं लेगी।
उल्लेखनीय है कि अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) द्वारा निलंबित किये जाने के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट अपने राष्ट्रीय टीम को किसी भी विदेशी दौरे पर नहीं भेज सकता और न ही घरेलू प्रतियोगिताओं का आयोजन कर सकता है। लंदन में गुरुवार को संपन्न हुए आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में सर्वसम्मति से सरकारी हस्तक्षेप के कारण जिम्बाब्वे क्रिकेट को निलंबित करने का निर्णय लिया गया था। जिम्बाब्वे की टीम के भाग नहीं लेने पर त्रिकोणीय श्रृंखला को द्विपक्षीय श्रृंखला में बदला जा सकता है।
वहीं, जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक बयान में कहा, “हम अपनी टीम को जितना हो सकेगा उतनी जल्द दोबारा मैदान में उतारेंगे। जिसके लिए कॉरपोरेट और एसआरसी के साथ-साथ हितधारकों से भी बातचीत जारी है। जिम्बाब्वे क्रिकेट वापसी करेगा और दोबारा आईसीसी में अपना सम्मान पाएगा।”

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *