हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स में 450 अंकों की उछाल
नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी के बीच सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्ब स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का सेंसेक्स 221.87 अंक और 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 28,757.65 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी भी 41.35 अंक और 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 8,359.20 पर खुला।
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 450.15 अंक और 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 28,985.93 पर तथा 71.70 अंक और 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 8,389.55 पर कारोबार करते दिखा।
कोरोना वायरस की महाहारी के बीच शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बीच सप्ताह का ये दूसरा दिन है, जब घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बुधवार को भी सेंसेक्स 1,861.75 अंक और 6.98 फीसदी बढ़कर 28,535.78 के स्तर पर और निफ्टी भी 496.75 अंक और 6.37 फीसदी उछलकर 8,297.80 के स्तर पर बंद हुआ था।