मुहूर्त ट्रेडिंग में बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 192 अंक उछला

0

उल्लेखनीय है कि मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की।



मुंबई/नई दिल्‍ली, 27 अक्‍टूबर (हि.स.)। दिवाली के अवसर पर शेयर बाजार में रविवार को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बॉबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 192.14 अंक उछलकर 39,250.20 पर बंद हुआ वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 43.25 अंक मजबूत होकर 11,627.15 तक अपनी गति बढाई।
उल्लेखनीय है कि मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की।
देश के प्रमुख शेयर बीएसई और एनएसई हर साल दिपावली के दिन खास कारोबारी सत्र का आयोजन करता है, जिसे ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ कहा जाता है। सत्र एक घंटे का होता है, जो कि अमूमन शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे तक चलता है।
मुहूर्त ट्रेडिंग का क्‍या है इतिहास
दरअसल बॉबे स्‍टॉक एक्सचेंज (बीएसई) एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है, जो 1957 से मुहूर्त ट्रेडिंग आयोजित करता आ रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में इसकी ट्रेंडिंग 1992 से शुरू हुई। दरअसल मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन कारोबार सांकेतिक तौर पर होता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन थोड़ी मात्रा में शेयर खरीदना शुभ होता है, जिससे पूरे वर्ष माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है। वहीं, दलाल स्ट्रीट के कुछ निवेशक अब भी मानते हैं कि इस दिन खरीदे गए शेयरों को बनाए रखना चाहिए, ताकि इन्हें अगली पीढ़ी को ट्रांसफर किया जा सके।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *