लोअर सर्किट के करीब पहुंचा बाजार, निवेशकों के एक दिन में 11 लाख करोड़ साफ

0

नई दिल्‍ली, 12 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के कहर और वैश्विक स्‍तर पर कच्‍चे तेल की गिरती कीमतों की वजह से वैश्विक और घरेलू शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ है। सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान से ऊबर नहीं पा रहे हैं। हालात इतने ज्‍यादा खराब हो गए हैं कि शेयर बाजार लोअर सर्किट के बिल्कुल करीब जा पहुंचा है, जिसको देखकर लोगों की धड़कनें बढ़ने लगीं है।

वहीं, सेंसेक्‍स में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट रही और सेंसेक्स गुरुवार को 2919.26 अंक टूटकर 32,778.14 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी  868.25 अंक गिरकर 9,590.15 पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स के लिए 2 साल   का लो स्‍तर है। गौरतलब है कि अगर शेयर बाजार में 10 फीसदी या उससे अधिक की गिरावट आ जाती है, तो उसमें लोअर सर्किट लग जाता है और ट्रेडिंग रोक दी जाती है।

शेयर बाजार में जारी गिरावट पर फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट का कहना है कि शेयर बाजारों में गिरावट दुनिया में कोरोना की वजह से रुकी आर्थिक गतिविधियों से आ रही है। शेयर बजार  में आई इस गिरावट से निवेशकों को 11 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बुधवार को डाउ जोंस में 1400 अंकों से ज्यादा गिरावट रही, जबकि गुरुवार को एशियाई बाजारों में भी दबाव रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *