नेशनल हॉकी चैंपियनशिपः मंगलवार को खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले
भोपाल, 25 अक्टूबर (हि.स.)। हॉकी इंडिया तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम की नवनिर्मित टर्फ पर प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर बालक इंटर अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनशिप-2021 का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले मंगलवार को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल राजा करण हॉकी अकादमी और नामधारी इलेवन के बीच होगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में म.प्र. हॉकी अकादमी की भिड़ंत राउंडग्लास पंजाब हॉकी अकादमी से होगी।
प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी और अन्य टीमों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
मप्र हॉकी अकादमी की टीम ने लीग मैचों में लाजवाब प्रदर्शन किया है। मप्र हॉकी अकादमी ने लीग के पहले मैच में वैदीपट्टी राजा हॉकी अकादमी को 10-0 से और दूसरे मुकाबले में लक्ष्मी अम्मल स्पोर्ट्स अकादमी को 9-0 से पराजित किया था। तीसरे मुकाबले में मप्र हॉकी अकादमी ने तमिलनाडु हॉकी अकादमी को 9-1 के विशाल अंतर से शिकस्त दी। क्वार्टर फाइनल में मप्र हॉकी अकादमी ने नवल टाटा हॉकी अकादमी, जमशेदपुर को 5-1 के अंतर से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मप्र टीम के लिए हिमांशु सनिक और श्रेयस धुपे ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और लगभग हर मैच में गोल दागे हैं। अब मप्र की टीम का मुकाबला खिताब की एक अन्य दावेदार राउंडग्लास पंजाब से होने जा रहा है। यह टीम साई अकादमी कोलकाता को शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है। राउंडग्लास पंजाब का प्रदर्शन अब तक बढिय़ा रहा है। इन दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।
दूसरे सेमीफाइनल में राजा करण और नामधारी इलेवन की टीमें आमने-सामने होंगी। राजा करण और नामधारी इलेवन दोनों ही टीमें टक्कर की है। नामधारी इलेवन ने अब तक बेदाग प्रदर्शन किया है और सामने वाली टीमों की रणनीति को तोड़ते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है। दूसरी ओर राजा करण हॉकी अकादमी भी सभी को चौंकाते हुए अंतिम चार तक पहुंची है। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।