आगरा, 21 जुलाई (हि.स.)। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। इस बार टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा आगरा के चचेरे भाई बन गये हैं। बेटों की भारतीय टीम में चयन होने पर पूरे परिवार में खुशी का आलम है।
आगरा जनपद के विचपुरी इलाके में रहने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर और स्पिनर राहुल चाहर का चयन वेस्टइंडीज में होने वाले तीन टी-20 मैच के लिए चयन किया गया है। मुम्बई में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और चयनकर्ताओं के बैठक के बाद टीम का ऐलान कर दिया गया हैं। इसमें टी-20, टेस्ट और वनडे के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों को सलेक्ट किया गया है।
भारतीय टीम में सलेक्ट होने के बाद आगरा में मानों खुशी की लहर दौड़ गयी है। परिवार के लोग ढोल और नगाड़े के साथ नाच गा रहे हैं। चयनित खिलाड़ियों के घर पर आस-पड़ोस, रिश्तेदार और दोस्तों की बधाई देने की भीड़ जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा तीन अगस्त से शुरु हो रहा है। इसमें तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जायेंगे। दौरे का आगाज टी-20 सीरीज से किया जायेगा। इसके बाद आठ अगस्त से वनडे सीरीज शुरू होगी। 22 अगस्त से पहला टेस्ट शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 30 अगस्त को खेला जायेगा।