छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के अस्थाई कैम्प को किया ध्वस्त

0

कोण्डागांव, 11 मई (हि.स.)। जिले के ईरा गांव एवं आमाबेडा थाना क्षेत्र अंर्तगत नक्सल प्रभावित ग्राम दर्रोखलारी, तुसकाल, मानकोट, धौंसा के दुर्गम पहाड़ी व जंगल में कोण्डागांव एवं कांकेर के सुरक्षाबलों द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सयुंक्त गस्त एवं सर्चिगं अभियान चलाया गया। संघन सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के गुप्त हाइड आउट एवं डंप का पता चला नक्सलियों के इस अस्थाई कैम्प को सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर बड़ी संख्या में नक्सल सामग्री बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला बल, डीआरजी, बीएसएफ की सयुंक्त टीम ईरा गांव एवं आमाबेडा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम दर्रोखलारी, तुसकाल, मानकोट,धौंसा के दुर्गम पहाड़ी जंगल में रव‍िवार को गस्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। सर्चिंग के दौरान ग्राम दर्रोखलारी के पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों के गुप्त हाइड आउट एवं डंप का पता चला, जिसमें उक्त स्थान पर छोटा पानी का ड्रम, टेंट, मच्छरदानी, बिजली स्वीच, सोल्डर, नक्सली दस्तावेज, कुकर एवं अन्य दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है। जिससे यह सुनिश्चित है कि उक्त स्थान नक्सलियों का अस्थाई कैंप था। बारिश के पहले नक्सलियों के इस अस्थाई कैंप को ध्वस्त कर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की गतिविधियों पर अकुंश लगाने का प्रयास किया है। इस अभियान में थाना प्रभारी धनोरा रमेश सोरी एवं थाना प्रभारी ईरागांव ओंकार दीवान ने महती योगदान दिया है। कोण्डागांव एसपी बालाजीराव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अस्थाई कैंप में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना थी, सुरक्षाबलों को देखकर नक्सली भाग खड़े हुए।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *