देश की दूसरी स्वदेशी कोरोना रोधी वैक्सीन जायकोव-डी को मिली मंजूरी

0

नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.)। कोवैक्सीन के बाद देश को दूसरी स्वदेशी कोरोना रोधी वैक्सीन जायकोव-डी को मंजूरी मिल गई है। सरकारी विशेषज्ञ समिति की ओर से सिफारिश के बाद डीसीजीआई ने जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी के इस्तेमाल की आपात मंजूरी दे दी है। इसे 12 साल से ऊपर के लोगों को दिया जा सकेगा। इस वैक्सीन को तीन खुराक में दिया जाएगा।

जायडस कैडिला की ये वैक्सीन विश्व की पहली डीएनए आधारित वैक्सीन है। कोरोना संबंधी सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गनाइजेशनकी एक विशेषज्ञ समिति ने जायकोव-डी को मंजूरी देने के जॉयडस कैडिला के आवेदन पर गुरुवार को विचार किया था। इसके बाद इसने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को इसे आपात इस्तेमाल की इजाजत देने की सिफारिश की।

डीएनए आधारित पहली वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके इसे बड़ी कामयाबी बताया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *