दूसरा चरण:असम में 73 और पश्चिम बंगाल में 80 प्रतिशत मतदान
नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 39 सीटों के लिए गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। पश्चिम बंगाल में 5 बजे तक 80.43 प्रतिशत और असम में 73.03 प्रतिशत मतदान हुआ।
चुनाव आयोग के अनुसार कुल 69 विधानसभा सीटों के लिए 21,212 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किया गया था। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।
इस चरण में असम की 39 सीटों पर 73 लाख मतदाताओं के लिए 10,592 मतदान केंद्र बनाए गए थे। वहीं पश्चिम बंगाल की 30 सीटों पर 76 लाख मतदाताओं के लिए 10,620 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कुल मतदान केंद्रों में से आधे की खासकर महत्वपूर्ण और संवेदनशील मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की गई थी।
आयोग के अनुसार अब तक दोनों राज्यों से 366 करोड़ का अवैध सामग्री जप्त की गई है। इसमें नकद, शराब, मादक पदार्थ और अन्य सामग्री शामिल है। यह पिछली बार के मुकाबले 6 गुना ज्यादा है। अब तक असम में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 1,306 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में 14,499 मामले दर्ज किए गए हैं।
इसी बीच चुनाव आयोग ने नंदीग्राम में मुख्यमंत्री के आगमन पर लोगों के घेराव और मतदान की प्रक्रिया बाधित होने पर भी एक बयान जारी किया है। आयोग का कहना है कि पर्यवक्षकों ने मौके पर पहुंच कर रिपोर्ट भेजी है। इसमें मतदान सामान्य होने की बात कही गई है। 210 नंदीग्राम सीट के मतदान केंद्र संख्या 7 में 943 में से 702 लोगों ने वोट किया है जिनका प्रतिशत 74 बनता है। करीब 3000 लोग इस मतदान केंद्र में पहुंचे थे जो पर्यवेक्षकों के पहुंचने तक जा चुके थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के ओर से मिली एक लिखित शिकायत पर भी आयोग ने संज्ञान लिया है। इसे विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक और विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे को भेजा गया है और उनसे रिपोर्ट मांगी गई है।