भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को, साफ रहेगा मौसम

0

पिच क्यूरेटर ने लिया स्टेडियम का जायजा



इंदौर, 06 जनवरी (हि.स.)। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार को गुवाहाटी में बारिश की भेंट चढ़ गया। इस सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार, 07 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मौसम विभाग ने मैच के दौरान मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर तापोस चटर्जी ने सोमवार को होलकर स्टेडियम पहुंचकर पिच का जायजा लिया और तैयारियों से संतोष व्यक्त किया। इस दौरान मप्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान भी मौजूद रहे।गुवाहटी में रविवार को बारिश से पिच भीग जाने के कारण पहला टी-20 मैच रद्द कर दिया गया था। सोमवार शाम तक दोनों टीमें इंदौर पहुंच जाएंगी। यहां होलकर स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरे टी-20 मैच में जीत के इरादे से उतरेंगी।

एमपीसीए के पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार को सुबह बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर तापोस चटर्जी ने पिच का जायजा लिया। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं की सराहना की है। उन्होंने कि भारत-श्रीलंका टी-20 मैच के लिए काली मिट्टी से पिच तैयार की गई है, जो बल्लेबाजों के लिए लाभदायक रहेगी। मैच के दौरान खूब चौके-छक्के लगेंगे, जिसका दर्शक जमकर लुत्फ ले सकेंगे। हालांकि, शाम को मैच होगा, इसलिए ओस गिरने से गेंदबाजों को तोड़ी परेशानी हो सकती है। ओस का प्रभाव कम करने के लिए मैदान पर केमिकल स्प्रे किया गया है। साथ ही एक टीम भी तैयार की गई है, जो मैच के बीच में ओस का साफ करने का काम करेगी।मौसम विभाग के अनुसार इंदौर का मौसम आगामी 48 घंटों तक साफ रहेगा और बारिश के कोई आसार नहीं हैं। हालांकि, कड़ाके की ठंड के चलते मैच के दौरान भारी ओस गिरेगी, जो मैच के रोमांच को फीका कर सकती है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *