अमरनाथ यात्रा: भगवती नगर आधार शिविर से 4417 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना
जम्मू, 01 जुलाई (हि.स.)। कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 4417 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना हो गया।
भगवती नगर आधार शिविर से पहलगाम तथा बालटाल के लिए सोमवार सुबह रवाना हुए इस जत्थे में 4417 श्रद्धालु, जिसमें 3495 पुरुष, 842 महिलाएं, 31 बच्चे, 48 साधु तथा एक किन्नर शामिल हैं। यह सभी श्रद्धालु सोमवार तड़के 142 छोटे बड़े वाहनों में सवार होकर जम्मू से बम-बम भोले के जयकारे करते हुए रवाना हुए।
वहीं पहलगाम तथा बालटाल के रास्ते से पवित्र गुफा की तरफ श्रद्धालुओं का पहला जत्था भी रवाना हो गया। पहलगाम मार्ग से 2800 श्रद्धालु, जिसमें 2321 पुरुष, 463 महिलाएं तथा 16 बच्चे शामिल हैं, पवित्र गुफा की तरफ रवाना हो गए। जबकि बालटाल आधार शिविर से कुल 1617 श्रद्धालु बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शनों के लिए रवाना हुए, इनमें 1222 पुरुष, 380 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं। सोमवार को बाबा अमरनाथ गुफा में होने वाली प्रथम पूजा में राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी शामिल होंगे।
बालटाल एवं पहलगाम आधार शिविर से रवाना होने वाले श्रद्धालुओं में भारी जोश एवं उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्री बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए आतुर दिखाई दे रहे हैं।