नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। आईटी की दिग्गज कंपनी इंफोसिस में गड़बड़ी को लेकर व्हिसल ब्लोअर की शिकायत पर अमेरिकी सिक्योरिटीज ऐंड एक्सचेंज कमीशन ने जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को इसकी भनक मिलते ही इंफोसिस के शेयर में गिरावट देखने को मिली। दोपहर बाद इंफोसिस का शेयर 6.65 अंकों की गिरावट के साथ 643.95 पर चल रहा था।
इंफोसिस के कर्मचारियों के एक अनाम समूह ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारिख और सीएफओ नीलांजन रॉय पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। समूह ने कहा है कि कंपनी का मुनाफा ज्यादा दिखाने के लिए उन्होंने निवेश नीति और अकाउंटिंग में छेड़छाड़ की। ऑडिटर को अंधेरे में रखा। समूह का दावा है कि उसके पास आरोपों के साक्ष्य के तौर पर ई-मेल और वायस रिकॉर्डिंग है।
इस मसले पर इंफोसिस ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने सीईओ सलिल पारिख और सीएफओ नीलांजन रॉय के बारे में व्हिसल ब्लोअर की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।