महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना में सीट बंटवारे पर बनी सहमति, घोषणा जल्द

0

विश्वस्त सूत्र के मुताबिक सीट बंटवारे के इस प्रस्ताव पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे सहमत हो गए हैं। सीटों की अधिकृत रूप से घोषणा एक-दो दिन में कर दी जाएगी। 



मुंबई, 27 सितम्बर (हि.स.) । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा 144 सीट, शिवसेना 126 और समर्थक दल 18 सीट पर चुनाव लड़ेंगे। इसका निर्णय नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में लिया गया। भाजपा के एक विश्वस्त सूत्र ने यह जानकारी दी है। राज्य में विधानसभा की कुल सीटें 288 हैं।
विश्वस्त सूत्र के मुताबिक सीट बंटवारे के इस प्रस्ताव पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे सहमत हो गए हैं। सीटों की अधिकृत रूप से घोषणा एक-दो दिन में कर दी जाएगी। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *