अपने को बचाने के लिए डीएम ने एसडीओ को कराया निलंबित

0

 नवादा, 22 अप्रैल (हि स)। नवादा से कोटा जाकर बेटी को लाने के प्रयोजन से जिला प्रशासन द्वारा भाजपा विधायक अनिल सिंह को वाहन पास निर्गत करने के मामले में डीएम ने अपने कारनामे को छुपाने को लेकर एसडीओ अनु कुमार के विरुद्ध सामान्य प्रशासन विभाग में रिपोर्ट भेजकर निलंबित करा दिया है।  पास निर्गत होने की तिथि 15 अप्रैल को अगर सदर एसडीओ की सरकारी मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाला जाए तो पास निर्गत करने में डीएम की संलिप्तता का पर्दाफाश हो जाएगा।
डीएम के इस कारनामे की निंदा करते हुए बुधवार को जिले के सैकड़ों निवासियों ने एसडीओ के निलंबन के विरुद्ध हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है। सभी ने  डीएम यशपाल मीणा के फोन पर दिए गए आदेश पर ही नवादा से राजस्थान के कोटा के लिए विधायक को वाहन पास निर्गत कराने की बात कहते हुए करवाई की मांग की है।
15 अप्रैल को विधायक अनिल सिंह को कोटा जाने के लिए वाहन पास निर्गत करने के दिन 10:00 से 12:00 दिन के बीच अगर एसडीओ के सरकारी मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाला जाए तो इससे साफ पता चलेगा कि एसडीओ को पहले डीएम ने फोन कर विधायक को पास निर्गत करने के निर्देश दिए। तुरंत बाद में विधायक अनिल सिंह ने एसडीओ को फोन कर उनके आवासीय कार्यालय में आने की बात कहकर पहुंचा ।डीएम यशपाल मीणा द्वारा जांच में अपने को फसने से बचने के उद्देश्य से आनन-फानन में इस मामले के तूल पकड़ने के साथ ही एसडीओ को दोषी करार देते हुए कार्रवाई की अनुशंसा सामान्य प्रशासन विभाग को कर दी । ताकि वे बच सकें।बिहार प्रशासनिक सेवा संघ की जिला इकाई के कई अधिकारियों ने मुख्यमंत्री व बिहार के मुख्य सचिव से पास निर्गत करने के दिन 15 अप्रैल को एसडीओ की सरकारी मोबाइल का 10 से 12:00 के बीच कॉल डिटेल्स निकाल कर जांच की मांग की है। बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के अधिकारियों का मानना है कि डीएम ने मौखिक निर्देश देकर विधायक को पास निर्गत कराया और जब समाचार माध्यमों में हलचल शुरू हुई तो अपने को बचाने के उद्देश्य निर्दोष सदर एसडीओ अनू कुमार के विरुद्ध सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट कर उन्हें निलंबित कराया। बासा के अधिकारियों का यह भी कहना है कि डीएम के इस कारनामे से उनके विरुद्ध अधिकारियों का विश्वास और भरोसा टूटा है ।इस तरह के अधिकारी कभी भी किसी के विरुद्ध गलत रिपोर्ट कर फंसा सकते हैं ।सहजानंद किसान यूनियन के संयोजक अनिल प्रसाद सिंह ने विधायक के पास निर्गत किए जाने के मामले में डीएम की भूमिका की जांच कर कार्रवाई की मांग की है । सदर एसडीओ अन्नू कुमार कर्तव्यनिष्ठता के साथ उनके मधुर व्यवहार के कारण आम जनों में काफी लोकप्रिय थे ।यही वजह है कि विधि व्यवस्था के संधारण नवादा जिले में काफी बेहतर तरीके से किया जा रहा था।  विधायक अनिल सिंह ने भी पास निर्गत करने के मामले में डीएम से मिलने की बात स्वीकार की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *