एससीओ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी विश्केक रवाना.

0

दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के लिए एससीओ पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में पीएम मोदी चीन और रूस के अलावा किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। साथ ही ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी से भी मुलाकात करेंगे।



नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। शंघाई सहयोगी संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार सुबह बिश्केक रवाना हो गए। यह शिखर सम्मेलन 13 और 14 मई को आयोजित होगा। इस दौरान पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के लिए एससीओ पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में पीएम मोदी चीन और रूस के अलावा किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। साथ ही ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी से भी मुलाकात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस सम्‍मेलन में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी पहली बार शामिल हो रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि बैठक से इतर दोनों नेताओं के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *