नगर आयुक्त का फैसला- मुंबई में स्कूल 31 दिसम्बर तक बंद रहेंगे

0

मुंबई, 20 नवम्बर (हि.स.)। मुंबई नगर निगम के आयुक्त इकबाल चहल ने कहा कि शहर में स्कूल 31 दिसम्बर तक बंद रहेंगे।
इकबाल चहल ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि दीपावली के बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। चहल ने दिल्ली का वीडियो दिखाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या वहां भी बढ़ रही है। दिल्ली की स्थिति मुंबई तक न पहुंचे, इसी वजह से यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान शिक्षा अधिकारी अगले सत्र की तैयारी करेंगे। चहल ने बताया कि मुंबई में भले ही कोरोना मरीजों की संख्या घट गई है लेकिन स्कूल परिसर में बनाए गए कोरोना उपचार केंद्रों को जारी रखा जाएगा।
मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्कूल 31 दिसम्बर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। पेडणेकर ने कहा कि इस निर्णय से अभिभावक नाराज हो सकते हैं लेकिन छात्रों का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *